मनप्रीत के मूत्र के ये नमूने चीन के जिन्हुआ में 24 अप्रैल को हुई एशियाई ग्रां प्री के पहले चरण के दौरान लिए गए थे। इसमें प्रतिबंधित स्टिम्युलेंट डाइमेथिलबुटिलेमाइन के अंश मिले थे। यह वही पदार्थ है, जो पटियाला में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान लिए गए उसके मूत्र के ये नमूने में मिला था।