मस्तिष्क में रक्तस्राव के लिए माराडोना की सफल सर्जरी

बुधवार, 4 नवंबर 2020 (12:01 IST)
ब्यूनस आयर्स। डिएगो माराडोना का अपने 60वें जन्मदिन के कुछ दिन बाद मस्तिष्क में संभावित रक्तस्राव के लिए सफल ऑपरेशन किया गया। माराडोना की जनसंपर्क टीम ने मंगलवार की रात जारी बयान में कहा कि यह सब सफल रहा और उम्मीद के अनुरूप हुआ।
ALSO READ: अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष हुए Coronavirus से संक्रमित
उनके निजी चिकित्सक लियोपोल्डो लुके ने कहा कि माराडोना को सबड्यूरल हेमेटोमा था जिसका मतलब एक झिल्ली और मस्तिष्क के बीच रक्त जमा होना है। पेश के न्यूरोलॉजिस्ट लुके ने कहा कि यह समस्या संभवत: एक दुर्घटना की वजह से हुई लेकिन माराडोना ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई घटना याद नहीं है।
अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉलर को एक निजी अस्पताल में कम से कम 48 घंटे बिताने होंगे। स्थानीय मीडिया के अनुसार माराडोना के साथ अस्पताल में उनकी बेटियां डाल्मा, जियानिना और जाना तथा अन्य रिश्तेदार हैं। माराडोना को सोमवार को अवसाद के लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी