शारापोवा का 2015 के विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पहला ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट होगा। 30 वर्षीय शारापोवा ने 2004 और 2005 में बर्मिंघम खिताब जीता था। उन्हें पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड प्रवेश दिया गया था, लेकिन पैर की चोट के कारण उन्हें इस टूर्नामेंट से हटना पड़ा था और फिर वे पूरे ग्रास कोर्ट सत्र से बाहर हो गई थीं। बर्मिंघम टूर्नामेंट में विंबलडन चैंपियन स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा, ब्रिटेन की नंबर एक जोहाना कोंटा और चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा भी हिस्सा लेंगी। (भाषा)