गोल्ड कोस्ट। क्वींसलैंड पुलिस ने राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने आई मॉरीशस टीम के अधिकारी पर अपने दल की एक एथलीट के साथ शारीरिक उत्पीड़न करने के मामले में आपराधिक जांच शुरू कर दी है। गोल्ड कोस्ट में बुधवार से शुरू हो रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले ही शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों ने माहौल को काफी गंभीर बना दिया।
क्वींसलैंड पुलिस उपायुक्त स्टीव गोलश्वेस्की ने यहां पत्रकारों से कहा कि क्वींसलैंड पुलिस यहां फिलहाल मॉरीशस टीम पर लगे शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों के मामले में जांच कर रही है, जो एक अधिकारी और एक एथलीट से जुड़ा हुआ मामला है।