कप्तान रोहित राजपाल (Rohit Rajpal) ने युगल विशेषज्ञ एन श्रीराम बालाजी (N Sriram Balaji) को पहले एकल मुकाबले में उतारा। टीम में एकमात्र अनुभवी खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan) थे। आर्यन शाह और सिद्धार्थ विश्वकर्मा का यह पदार्पण टूर्नामेंट था जबकि निकी पूनाचा युगल पर ही फोकस करते हैं। भारत के पास एक ही एकल खिलाड़ी था।
धूपर ने कहा ,सुमित और युकी खेलते तो हमारे पास मौका होता। उन्होंने एआईटीए प्रबंधन, कप्तान और टीम पर सवाल उठाए। सुमित नागल ने कहा कि उनकी कमर में तकलीफ है लेकिन अब वह ठीक हो गया। वह चीन में टूर्नामेंट खेल रहा है।