भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के महासचिव सहदेव यादव ने कहा, ‘मीराबाई का ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना तय है। वह फिलहाल विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। विश्व रैंकिंग में शीर्ष 8 में शामिल खिलाड़ियों को क्वालीफिकेशन अवधि बीत जाने के बाद टोक्यो ओलंपिक में प्रवेश मिलेगा।’
उन्होंने कहा, ‘उसने पांच क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों में भाग लिया लेकिन ताशकंद में एशियाई चैंपियनशिप रद्द कर दी गई थी। मुझे लगता है कि और क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नहीं होंगे और विश्व रैंकिंग के आधार पर ही तय होगा।’