एशियाई हॉकी महासंघ ने एशियाई खेलों की पुरुष और महिला हॉकी प्रतियोगिता का कार्यक्रम जारी किया है। यह टूर्नामेंट 2020 के टोकियो ओलंपिक के लिए पहला क्वालीफायर है, साथ ही एशियाई खेलों की हॉकी में पहली बार वीडियो रेफरल सिस्टम का इस्तेमाल भी किया जाएगा।
भारत के पुरुष वर्ग के पूल 'ए' में कोरिया, जापान, श्रीलंका और हांगकांग की टीमें हैं जबकि पूल 'बी' में मलेशिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया हैं। महिला वर्ग में कुल 10 टीमें हैं और भारत के पूल 'बी' में कोरिया, थाईलैंड, कजाखिस्तान और इंडोनेशिया हैं। पूल 'ए' में चीन, जापान, मलेशिया, हांगकांग और चीनी ताइपे हैं।
पुरुष वर्ग में भारत का पहला मैच हांगकांग से 22 अगस्त, दूसरा मैच जापान से 24 अगस्त, तीसरा मैच कोरिया से 26 अगस्त और चौथा मैच श्रीलंका से 28 अगस्त को होगा। महिला वर्ग में भारत का पहला मुकाबला इंडोनेशिया से 19 अगस्त को, दूसरा मुकाबला कजाखिस्तान से 21 अगस्त को, तीसरा मुकाबला कोरिया से 25 अगस्त को और चौथा मुकाबला थाईलैंड से 27 अगस्त को होगा।
दोनों वर्गों में हर पूल से 2-2 शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। स्वर्ण पदक के महिला मैच 31 अगस्त और पुरुष मैच 1 सितंबर को खेले जाएंगे। विजेता टीम को टोकियो ओलंपिक का टिकट मिल जाएगा। एशियाई खेलों के इस संस्करण में पहली बार हॉकी प्रतियोगिता में वीडियो रेफरल सिस्टम का इस्तेमाल होगा। हालांकि यह सिस्टम खेल का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है लेकिन एशियाई खेलों में पहली बार इसका इस्तेमाल किया जाएगा। (वार्ता)