इसके लिए आपको मोबाइल पर एसबीआई का YONO एप डाउनलोड करना होगा। इस एप से खाता खोलने पर आपको कोई दस्तावेज की आवश्यता भी नहीं होगी। एसबीआई के इस्टा सेविंग अकाउंट में एक लाख रुपए तक का बैलेंस रखा जा सकता है। इस एप से आसानी से खोल सकते हैं खाता। इस खाते को खोलने के एक वर्ष के अंदर केवायसी के लिए आपको एक बार बैंक में जाना होगा।
- बिना कागजात के प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- एफडी के बदले ओवर ड्रॉफ्ट की सुविधा ले सकते हैं।