माइक ब्रॉयन ने 17वां ग्रैंडस्लैम जीता, भाई बॉब के बिना पहला खिताब

रविवार, 15 जुलाई 2018 (12:21 IST)
लंदन। जुड़वां भाई बॉब ब्रॉयन की चोट के कारण माइक ब्रॉयन विंबलडन में नए जोड़ीदार के साथ उतरे और उन्होंने पुरुष युगल में रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया। भाई बॉब के बिना यह माइक का पहला खिताब है।
 
माइक और जैक सोक की अमेरिकी जोड़ी ने एकसाथ सिर्फ दूसरा टूर्नामेंट खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 6-3, 6-7 (7), 6-3, 5-7, 7-5 से हराया।
 
40 साल के माइक ऑल इंग्लैंड क्लब में ओपन युग में खिताब जीतने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं। माइक ने विंबडलन के 3 अन्य खिताब सहित कुल 16 ग्रैंडस्लैम अपने भाई बॉब के साथ जीते हैं, जो कूल्हे की चोट के कारण बाहर हैं। (भाषा)
चित्र सौजन्य : ट्विटर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी