मोदी और राठौर ने निशानेबाज दीपक कुमार को दी बधाई

सोमवार, 20 अगस्त 2018 (16:34 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया के पालेमबंग में 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार को बधाई दी है।
 
 
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, दीपक कुमार की निशानेबाजी के प्रति दृढ़ता और समर्पण से अद्भुत परिणाम सामने आए हैं। एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का रजत पदक घर लाने के लिए उन्हें बधाई। 
 
केन्द्रीय खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी दीपक कुमार को बधाई दी है। श्री राठौर ने ट्वीट कर कहा, देहरादून में एक गुरुकुल से लेकर एशियाई खेलों में रजत पदक हासिल करने तक का दीपक कुमार का सफर आश्चर्यजनक रहा है।
 
मैं 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पदक दिलाने वाला शॉट लगाने के लिए उन्हें बधाई देता हूं। राष्ट्र को उन पर गर्व है। इससे पहले भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार ने 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया जो इन खेलों में भारत का तीसरा पदक है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी