केन्द्रीय खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी दीपक कुमार को बधाई दी है। श्री राठौर ने ट्वीट कर कहा, देहरादून में एक गुरुकुल से लेकर एशियाई खेलों में रजत पदक हासिल करने तक का दीपक कुमार का सफर आश्चर्यजनक रहा है।
मैं 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पदक दिलाने वाला शॉट लगाने के लिए उन्हें बधाई देता हूं। राष्ट्र को उन पर गर्व है। इससे पहले भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार ने 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया जो इन खेलों में भारत का तीसरा पदक है। (वार्ता)