अगले ओलंपिक के लिए नरेन्द्र मोदी ने बनाया टास्क फोर्स

शनिवार, 27 अगस्त 2016 (16:47 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले तीन ओलंपिक खेलों के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करने का ऐलान किया है। 2020, 2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों के लिए पीएम मोदी ने एक एक्शन प्लान बनाने का आदेश दिया है। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ये टास्क फोर्स अगले कुछ दिनों के भीतर गठित कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने यह ऐलान मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद किया है। यह टास्क फोर्स खेल की मूलभूत सुविधाओं, खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और उनके चयन प्रक्रिया समेत अन्य मामलों की बारीकी से पड़ताल करेगी। टास्क फोर्स की देखरेख में ओलंपिक की तैयारी की जाएगी। रियो ओलंपिक में भारत के खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। 
 
राजनीति नहीं करेगी खिलाड़ियों को प्रभावित : भारतीय एथलीटों के खराब प्रदर्शन के लिए लोग खेल प्रबंधन को दोषी ठहराते हैं। भारत में खेलों पर होने वाली राजनीति खिलाड़ियों के प्रदर्शन को प्रभावित करती है। रियो ओलंपिक के दौरान भी खिलाड़ियों को सौतले व्यवहार के कारण कई परेशानियों और असुविधाओं का सामना करना पड़ा। कई एथलीट ने असुविधाओं को लेकर अपना दर्द भी बयां किया था। अब यह टास्क फोर्स के गठन के बाद हो सकता है कि खिलाड़ियों के बीच राजनीति रोड़ा न बने।

बाई ने किया स्वागत : भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने अगले तीन ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रभावी प्रतिनिधित्व के लिए समग्र कार्ययोजना तैयार करने के उद्देश्य से कार्यबल गठित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत किया।
 
बाई अध्यक्ष डॉ. अखिलेश दास गुप्ता ने कहा कि मैं भविष्य के ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के प्रधानमंत्री के विचार की सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि बाई इस पहला का स्वागत करता है और अपने सभी संसाधनों से इसका समर्थन करेगा। 
 
बाई आगामी ओलंपिक में बैडमिंटन में सफलता हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और खेल मंत्रालय के साथ काम करने के लिए तैयार है। मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के मार्गदर्शन में भारत ने बैडमिंटन में ओलंपिक में दो पदक जीते हैं। साइना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था जबकि पीवी सिंधू ने रियो डि जिनेरियो में हाल में संपन्न ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें