चैंपियनशिप में देशभर से करीब 20 टीमें हिस्सा लेंगी, इनमें मौजूदा चैंपियन रेलवे कई सीनियर खिलाड़ियों की मदद से अपना खिताब बचाने उतरेगा। 2016 में इटावा में ए और बी डिवीजन के टूर्नामेंट कराए गए थे, जबकि इस वर्ष बी डिवीजन चैंपियनशिप मणिपुर में आयोजित किए जाएंगे।
सिंह ने कहा, टूर्नामेंट के सभी मैच दिन में खेले जाएंगे और यदि जरुरत पड़ी तो लाइट के अंदर भी मैचों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश की टीम चयन की प्रक्रिया जारी है और टीम का अभ्यास शिविर अगले वर्ष आयोजित किए जा सकते हैं। (वार्ता)
National hockey championship, senior national hockey championship, Lucknow, hockey india राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप, सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप, लखनऊ, हॉकी इंडिया