नील जोशी 'ब्रिटिश जूनियर ओपन स्‍क्‍वॉश' के फाइनल में

शनिवार, 6 जनवरी 2018 (23:58 IST)
चेन्नई। भारत के नील जोशी ने बर्मिंघम में चल रहे ब्रिटिश जूनियर ओपन स्‍क्‍वॉश के अंडर-15 वर्ग के सेमीफाइनल में शनिवार को दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया के मोहम्मद आमिर अमीरूल अजहर को हराकर फाइनल में जगह पक्की की।
 
टूर्नामेंट में पांचवी से आठवीं वरीयता वर्ग में रखे गए जोशी ने अजहर को 13-11, 11-9, 5-11, 3-11, 11-8 से पराजित किया। फाइनल में उनका मुकाबला शीर्ष वरीय सैमुएल टोड से कल होगा।
 
लड़कों के अंडर-17 में तुषार शाहानी भी सेमीफाइनल पहुंचने में सफल रहे। शाहानी ने भारत में अंडर-17 वर्ग के नंबर एक रैंकिंग वाले सक्षम चौधरी को 11-6, 11-7, 10-12, 11-5 से हराकर अंतिम चार में जगह सुनिश्चित की। फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना मिस्र के शीर्ष वरीय उमर एल तोर्के से होगा।
 
इससे पहले अंडर-15 वर्ग में दो भारतीय अंतिम चार के स्थान की दौड़ में थे। जोशी ने मिस्र के अहमद इस्माइल को 11-9, 10-12, 11-4, 8-11, 11-9 से पराजित किया। दूसरा भारतीय अर्णव सरीन मिस्र के अहमद अली से हार गया जिन्होंने 5-7, 11-7, 11-5, 11-9 से जीत दर्ज की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी