जाकिर हुसैन कॉलेज ने जीती आरएफवाईएस फुटबॉल चैंपियनशिप
शनिवार, 6 जनवरी 2018 (23:22 IST)
मुंबई। दिल्ली के जाकिर हुसैन कॉलेज ने शनिवार को यहां खेले गए फाइनल में कोट्टयम के बासेलियन कॉलेज को 2-1 से हराकर रिलायंस यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल चैम्पिनयनशिप में कॉलेज ब्वाएज वर्ग का खिताब जीता।
मैच का पहला गोल कोट्टयम कॉलेज के लिए हैरिस रहमान ने 34वें मिनट में किया। दिल्ली की टीम ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और अंतिम क्षणों में दो लगातार गोल करते हुए खिताब अपने नाम किया।
दिल्ली कॉलेज के लिए आदित्य बंसल ने 86वें मिनट में बराबरी का गोल किया और फिर छह मिनट बाद इंजुरी टाइम में स्ट्राइकर कर्मण्य बंसल ने विजयी गोल दागा।
सीनियर ब्वाएज फाइनल में चंडीगढ़ के मिनर्वा पब्लिक स्कूल ने रोजरी हायर सेकंडरी स्कूल, गोवा को 4-0 से पराजित किया। विजेता टीमों को तीन लाख रुपए का पुरस्कार मिला, जबकि उपविजेता टीमों को एक लाख रुपए मिले। (भाषा)