डायमंड लीग फाइनल के लिए नीरज चोपड़ा क्वालीफाई

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (22:24 IST)
ज्यूरिख। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 30 अगस्त को यहां होने वाली प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। राष्ट्रमंडल खेलों के मौजूदा चैंपियन चोपड़ा इस महीने के शुरू में डायमंड लीग सीरीज के रबात (मोरक्को) चरण में 83.32 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से 5वें स्थान पर रहे थे।
 
 
उन्होंने वहां से 4 डायमंड लीग अंक हासिल किए थे और 5 अन्य खिलाड़ियों के साथ फाइनल में प्रवेश किया। चोपड़ा के अलावा मौजूदा विश्व चैंपियन जोहानेस वेटर, ओलंपिक चैंपियन थॉमस रोहलर, 2017 आईएएएफ डायमंड लीग चैंपियन जैकब वाडलेजिच, जर्मन चैंपियन आंद्रियास होफमैन और एस्तोनिया के रिकॉर्डधारी मैग्नस कर्ट ने भी क्वालीफाई किया।
 
रबात से पहले नीरज ने 2 अन्य डायमंड लीग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। वे दोहा में 4 मई को चौथे स्थान पर रहे थे जिससे उन्हें 5 अंक मिले थे जबकि 25 मई को अमेरिका के यूजीन में 6ठे स्थान से 3 अंक जुटाने में सफल रहे थे। वे दोहा डायमंड लीग में 87.43 मीटर के थ्रो से चौथे स्थान पर रहे थे।
 
14 चरणों की डायमंड लीग प्रतियोगिताओं में दुनिया के शीर्ष एथलीट भाग लेते हैं। प्रत्येक चरण में शीर्ष 8 में रहने वाले खिलाड़ियों को इनामी राशि मिलती है। 8वें स्थान पर रहने वाले एथलीट को 1,000 डॉलर जबकि विजेता को 10,000 डॉलर मिलते हैं। ज्यूरिख और ब्रुसेल्स में डायमंड लीग फाइनल में इस इनामी राशि को बढ़ा दिया गया है जिसमें 8वें स्थान पर रहने वाले को 2,000 डॉलर जबकि पहले स्थान पर रहने वाले को 50,000 डॉलर मिलेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी