पाक दोस्त अरशद नदीम को भाला नहीं मिलने की खबर पचा नहीं पा रहे नीरज चोपड़ा

WD Sports Desk

सोमवार, 18 मार्च 2024 (20:13 IST)
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा इस बात से हैरान हैं कि पाकिस्तान के उनके प्रतिद्वंदी अरशद नदीम को नया भाला हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।पाकिस्तान के भाला फेंक के एथलीट नदीम ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 90.18 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने जकार्ता एशियाई खेल 2018 में कांस्य पदक जीता था जबकि चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल किया था।

ओलंपिक और विश्व चैंपियन चोपड़ा मैदान पर नदीम के कड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन मैदान के बाहर वे अच्छे दोस्त हैं।चोपड़ा ने सोमवार को साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) मीडिया से कहा,‘‘यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह नया भाला हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है। उसकी साख को देखते हुए यह बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए था।’’
चोपड़ा ने कहा कि नदीम को पाकिस्तान सरकार से पूरा सहयोग मिलना चाहिए।

नया भाला नहीं खरीद पा रहे पाक के अरशद नदीम

पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान की एकमात्र पदक उम्मीद अरशद नदीम ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह कई साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर का नया भाला नहीं खरीद सके हैं।नदीम ने हाल ही में कोहनी की समस्या से निजात पाने के लिये सर्जरी कराई थी । उन्होंने कहा कि उनके पास एक ही भाला है जिसका वह सात आठ साल से इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘ अब ऐसा मुकाम आ गया है कि भाला क्षतिग्रस्त हो गया है और मैने राष्ट्रीय महासंघ तथा अपने कोच से पेरिस ओलंपिक से पहले इसका कुछ करने के लिये कहा है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैने 2015 में जब खेलना शुरू किया था, तब यह भाला लिया था।’’

राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन नदीम ने घुटने की परेशानी के कारण पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में भाग नहीं लिया था।उन्होंने कहा ,‘‘ ओलंपिक में पदक जीतने के लिये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के पास उचित उपकरण और अभ्यास सुविधायें होनी चाहिये ।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि टोयोटा कार निर्माता कंपनी से प्रायोजन करार के बाद अब उनकी दिक्कतें कम होंगी।उन्होंने कहा ,‘‘मैं ओलंपिक से दो महीने पहले दक्षिण अफ्रीका जाकर अभ्यास करूंगा। ओलंपिक से पहले मैं कुछ अंतरराष्ट्रीय स्पर्धायें खेलना चाहता हूं।’’

नदीम ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल में 90 . 18 मीटर का थ्रो लगाकर नये रिकॉर्ड के साथ खिताब जीता था। पाकिस्तान ने 60 साल बाद राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।इस बीच पाकिस्तान अमैच्योर एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष अकरम साही ने सिलसिलेवार विवादों के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी