यूरोप में फुटबॉल सत्र खत्म करने वाला पहला देश बना नीदरलैंड

शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (17:34 IST)
द हेग। नीदरलैंड फुटबॉल महासंघ (केएनवीबी) ने कोविड-19 महामारी के कारण 2019-20 इरेडिविसी (शीर्ष घरेलू लीग) सत्र को पूरा होने से पहले ही खत्म कर दिया जिससे कोई भी टीम चैंपियन नहीं बन सकी। 
 
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शीर्ष लीग को खत्म करने वाला नीदरलैंड पहला यूरोपीय देश बन गया। इस घरेलू सत्र में अभी नौ दौर के मैच बाकी थे और किसी भी टीम को इसका विजेता घोषित नहीं किया गया। 
 
एजेक्स और एज अलक्मार की टीम बराबर अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर थी। केएनवीबी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, 'दुर्भाग्य से, सरकार द्वारा उठाए गए कदमो (बड़े पैमाने पर भींड पर प्रतिबंध) को देखते हुए, 2019-20 सत्र को पूरा करना असंभव हो गया था।' 
 
उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य हमेशा पहले आता है। कोरोना वायरस सिर्फ फुटबॉल के लिए समस्या नहीं है इससे सभी प्रभावित है।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी