यह भारतीय मुक्केबाज पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स के प्री क्वार्टर्स तक पहुंचा

WD Sports Desk

शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (16:49 IST)
विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता निशांत देव ने शुक्रवार को पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए पहले वर्ल्ड बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में जॉर्जिया के एस्करखान मैडिएव पर क्लिनिकल जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है।

आज यहां पुरुषों के 71 किग्रा वर्ग में भारतीय मुक्केबाज देव ने राउंड ऑफ 32 में टोक्यो ओलंपियन एस्करखान मैडिएव को 5-0 से शिकस्त दी। राउंड ऑफ 64 में, देव ने राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता ग्रेट ब्रिटेन के लुईस रिचर्डसन को 3-1 से स्पिलिट निर्णय से हरा दिया था।

निशांत देव अब रविवार को राउंड ऑफ 16 मुकाबले में स्पर्धा करेंगे।बुस्टो अर्सिज़ियो मीट में कुल नौ भारतीय मुक्केबाजों ने भाग लिया, जिनमें से सिर्फ निशांत देव और विश्व चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन ही प्रतियोगिता में बने हुए हैं।

हुसामुद्दीन को पुरुषों के 57 किग्रा के पहले राउंड में बाई मिला था और अब वह राउंड ऑफ 32 में मौजूदा सीडब्ल्यूजी चैंपियन आयरलैंड के जूड गैलाघेर के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेंगे।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी