भारत ने पिछला ओलंपिक स्वर्ण पदक 1980 में मास्को खेलों में जीता था।
हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के ड्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए हरमनप्रीत ने कहा, तोक्यो में कांस्य पदक जीतना यादगार पल रहा और हम उसी लय को पेरिस ओलंपिक तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य पदक के रंग को बेहतर करके स्वर्ण पदक में तब्दील करना है।
उन्होंने कहा, शुरू में हमारा ध्यान एक समय में एक कदम उठाने का होगा, ग्रुप चरण से अगले दौर में पहुंचने और क्वार्टरफाइनल में जगह सुनिश्चित करने का होगा। हमें भरोसा है कि हम अपने अनुभव और कौशल की बदौलत पोडियम स्थान हासिल करने के मजबूत दावेदार हैं।
दुनिया की चौथे नंबर की भारतीय टीम अपना अभियान 27 जुलाई को निचली रैंकिंग पर काबिज न्यूजीलैंड से करेगी जिसके बाद टीम का सामना 29 जुलाई को अर्जेंटीना, 30 जुलाई को आयरलैंड और फिर एक अगस्त को बेल्जियम से होगा।
टीम अंतिम ग्रुप चरण मैच में दो अगस्त को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
हरमनप्रीत ने मुकाबलों के बारे में कहा, पूल बी में प्रतिस्पर्धा करना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि प्रत्येक टीम में किसी भी दिन विजेता बनने की काबिलियत है।