पेरिस ओलंपिक जाने का इस भारतीय मुक्केबाज का सपना टूटा

WD Sports Desk

मंगलवार, 12 मार्च 2024 (15:32 IST)
भारतीय मुक्केबाज निशांत देव क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अमेरिका के ओमारी जोन्स हारने के बाद पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल करने से चूक गये है।सोमवार को यहां खेले गये मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज पुरुषों की 71 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमेरिका के ओमारी जोन्स से 4-1 के स्प्लिट डिसीजन से हार का सामना करना पड़ा।

शुरुआती दौर में हारने के बाद निशांत देव ने दूसरे दौर में वापसी करने के लिए बहुत प्रयास किया। लेकिन अमेरिकी मुक्केबाज ने आखिरी राउंड में मुकाबला जीत लिया। निशांत देव के बाहर होने से इटली में भारत का अभियान भी समाप्त हो गया और नौ भारतीय मुक्केबाजों में से कोई भी पेरिस 2024 कोटा हासिल करने में कामयाब नहीं हुआ।



The Indian boxer goes down to Omari Jones of the  in the Quota round of the World Boxing Qualification Tournament 1 for Paris 2024. #RoadToParis2024 | #OlympicQualifiers | @BFI_official | @nishantdevjr pic.twitter.com/spblgr9U2u

— Olympic Khel (@OlympicKhel) March 11, 2024
इससे पहले शिव थापा (पुरुष 63.5 किग्रा), दीपक भोरिया (पुरुष 51 किग्रा), नरेंद्र बेरवाल (पुरुष +92 किग्रा), जैस्मीन लेम्बोरिया (महिला 60 किग्रा), संजीत कुमार (पुरुष 92 किग्रा) अंकुशिता बोरो (महिला 66 किग्रा) और लक्ष्य चाहर (पुरुष 80 किग्रा) सभी अपने शुरुआती दौर के मुकाबले हार गए। मोहम्मद हुसामुद्दीन (पुरुषों का 57 किग्रा) दूसरे दौर में बाहर हो गए।

अब तक केवल चार महिलाएं - निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), परवीन हुड्डा (57 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने भारत के लिए कोटा हासिल किया है। ये सभी कोटा पिछले वर्ष एशियन गेम्स में आए थे।उल्लेखनीय है कि भारतीय मुक्केबाजों के पास 23 मई से तीन जून तक बैंकॉक में होने वाले दूसरे विश्व क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में पेरिस 2024 के लिए कोटा प्राप्त हासिल करने के लिए एक और आखिरी मौका होगा।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी