Paris Paralympics में भारत को बैडमिंटन में मिला एक और मेडल, इस खिलाड़ी ने जीता ब्रोंज

WD Sports Desk

मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (13:23 IST)
भारत की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नित्या श्री ने महिला एकल एसएच 6 श्रेणी के मुकाबले में इंडोनेशिया की रीना मार्लिना को 2-0 से हराकर कांस्य पदक जीता।

सोमवार देर रात खेले गये मुकाबले में नित्या श्री ने इंडोनेशिया खिलाड़ी को 21-14, 21-6 से हराकर पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत को 15वां पदक दिलाया। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी नित्या श्री ने रीना मार्लिना को 23 मिनट तक चले मुकाबले में हराया। यह नित्या श्री का पहला पैरालंपिक है। इस पदक के साथ ही बैडमिंटन स्पर्धा में पदकों की संख्या पांच पहुंच गई है।

मैच के बाद नित्या श्री ने कहा, “मैं अपनी भावनाएं जाहिर नहीं कर पा रही हूँ। यह मेरा सबसे अच्छा पल रहा। मैंने उसके (रीना) खिलाफ 9-10 बार खेला है, लेकिन उसे कभी नहीं हराया है। अपने पिछले अनुभव के कारण जब मैं खेल में आगे थी तब मैंने खुश होने की बजाय स्वयं को मानसिक रूप से तैयार करते हुए खेल पर ध्यान केंद्रित किया।”(एजेंसी)

Congratulations to @07nithyasre for her remarkable Bronze Medal win in Women’s Singles SH6 at #Paralympics2024!
Your dedication & skill have shone brightly on the world stage, making us all proud. Your journey is a powerful reminder that with hard work and belief, dreams turn… pic.twitter.com/4Qm3BxYdfI

— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 2, 2024


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी