नॉर्थ ईस्ट को 5-1 से हराकर टॉप-4 में लौटा गोवा फातोर्दा

शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (17:35 IST)
गोवा। एफसी गोवा ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड को 5-1 से करारी शिकस्त देते हुए हीरो इंडियन सुपरलीग (आईएसएल) के 5वें सीजन की अंक तालिका के टॉप-4 में वापसी कर ली है।
 
गोवा के लिए शुक्रवार रात हुए इस मुकाबले में फेरान कोरोमिनास ने 59वें तथा 84वें, इदु बेदिया ने 69वें, हुगो बोउमोस ने 71वें और मिग्वेल फर्नांडेज ने 93वें मिनट में गोल किए। मेहमान टीम के लिए एकमात्र गोल कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने 91वें मिनट में किया।
 
शुरुआती 3 गोल 12 मिनट के अंतराल पर हुए थे और इससे मेहमान टीम की कमर टूट गई थी और वह सीजन की दूसरी हार को मजबूर हुई। गोवा की 11 मैचों में यह 6ठी जीत है। उसके खाते में अब 20 अंक हो गए हैं। वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
 
नॉर्थ-ईस्ट के 12 मैचों से 20 अंक हैं लेकिन सीजन की दूसरी हार ने उसे अंक तालिका में चौथे स्थान पर धकेल दिया है। इन दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी में खेला गया मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी