गोवा के लिए शुक्रवार रात हुए इस मुकाबले में फेरान कोरोमिनास ने 59वें तथा 84वें, इदु बेदिया ने 69वें, हुगो बोउमोस ने 71वें और मिग्वेल फर्नांडेज ने 93वें मिनट में गोल किए। मेहमान टीम के लिए एकमात्र गोल कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने 91वें मिनट में किया।