भारत को हॉकी विश्वकप में 43 साल के लंबे अंतराल के बाद मिला छठा स्थान

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (23:15 IST)
भुवनेश्वर। हॉकी विश्वकप में 43 साल के लंबे अंतराल के बाद खिताब जीतने का सपना टूटने के बाद मेजबान भारत को इस टूर्नामेंट में छठा स्थान हासिल हुआ है। भारत को पिछले विश्वकप में नौवां स्थान हासिल हुआ है।
 
 
भारत को क्वार्टर फाइनल में कल हॉलैंड के हाथों 1-2 से पराजय का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई। 
 
टूर्नामेंट में अब शनिवार को दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे जिसमें इंग्लैंड का मुकाबला विश्व की तीसरे नंबर की टीम और ओलंपिक रजत विजेता बेल्जियम से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में गत दो बार का चैंपियन और विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना हॉलैंड से होगा। 
 
रविवार को कांस्य पदक और स्वर्ण पदक के मुकाबले खेले जाएंगे। क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों जर्मनी को पांचवां, मेजबान भारत को छठा, अर्जेंटीना को सातवां और फ्रांस को आठवां स्थान मिला। 
 
क्रॉस ओवर में बाहर हुई टीमों में न्यूजीलैंड को नौंवां, चीन को 10वां, कनाडा को 11वां और पाकिस्तान को 12वां स्थान मिला। ग्रुप चरण में बाहर हुई टीमों में स्पेन को 13वां, आयरलैंड को 14वां, मलेशिया को 15वां और दक्षिण अफ्रीका को 16वां स्थान मिला। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी