रविवार को कांस्य पदक और स्वर्ण पदक के मुकाबले खेले जाएंगे। क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों जर्मनी को पांचवां, मेजबान भारत को छठा, अर्जेंटीना को सातवां और फ्रांस को आठवां स्थान मिला।
क्रॉस ओवर में बाहर हुई टीमों में न्यूजीलैंड को नौंवां, चीन को 10वां, कनाडा को 11वां और पाकिस्तान को 12वां स्थान मिला। ग्रुप चरण में बाहर हुई टीमों में स्पेन को 13वां, आयरलैंड को 14वां, मलेशिया को 15वां और दक्षिण अफ्रीका को 16वां स्थान मिला। (वार्ता)