हैप्पी वाण्डरर्स के खिलाड़ियों को मिलेगी जिम्नेशियम की सौगात

शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (21:10 IST)
इंदौर। भारतीय खेल खो-खो तथा शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देने के लिए हैप्पी वाण्डरर्स संस्था के परिसर में खिलाड़ियों को जिम्नेशियम की सौगात मिलने जा रही है। शुक्रवार को जिम्नेशियम के भवन निर्माण का भूमिपूजन लोकसभा अध्यक्ष और सांसद सुमित्रा महाजन के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
लोकसभा अध्यक्ष ताई ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हम हमेशा सहयोग करेंगे। जिम्नेशियम की सुविधा मिलने से खिलाड़ियों को और अधिक लाभ होगा। वे शारीरिक व्यायाम कर अपने आपको और अधिक मजबूत बना सकेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा द्वारा जिम्नेशियम के निर्माण में 15 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गई। 
 
इससे पूर्व भी हैप्पी वांडरर्स मैदान पर इंदौर विकास प्राधिकरण ने यहां पर एक हॉल का निर्माण करवाया था। नए जिम्नेशियम हॉल बनने से यहां पर अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के हिस्से में एक अतिरिक्त सुविधा आ जाएगी। आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी ने कहा कि पहले हम 1000 स्क्वेयर फीट का हॉल बनाएंगे, जिस पर 15 लाख रुपए की लागत आएगी। ताई ने मुझसे कहा कि क्या सिर्फ एक ही मंजिल बनेगी? इस पर हमने फैसला किया कि दूसरी मंजिल के लिए भी आईडीए 15 लाख रुपए देगा। इस तरह 30 लाख की मदद आईडीए देगा। जिम्नेशियम हॉल बनने के बाद उसकी देखरेख संचालन खिलाड़ियों की समिति ही करेगी। 
आईडीए अध्यक्ष लालवानी ने बताया कि शीघ्र ही इंदौर को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंगपूल की सौगात मिलने जा रही है। रिंग रोड पर गोयल नगर के पास बनने वाले इस स्वीमिंग पूल के टेंडर प्राप्त हो गए हैं और स्वीमिंगपूल का भूमि भूजन भी जल्दी ही किया जाएगा। 
 
महापौर मालिनी गौड़ ने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों की हमेशा मदद की गई है और उन्हें विदेश भेजने की व्यवस्था में भी योगदान दिया गया है। इंदौर नगर निगम खिलाड़ियों के संसाधन जुटाने में कोई कमी नहीं रख रही है। हम खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

























 
श्रीमती सुमित्रा महाजन नेशनल इंश्योरेंस के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देते हुए। समीप हैं महापौर मालिनी गौड़, आईडीए के अध्यक्ष शंकर लालवानी और इंदौर नगर निगम के सभापति अजयसिंह नरूका
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत हैप्पी वांडरर्स के सचिव सुधारकर उद्धरेषे, शंकर लालवानी, मध्य भारत खो-खो एसोसिएन के सचिव राजू चिंतामण, अंतरराष्ट्रीय  खो-खो खिलाड़ी जूही, नितिन कोठारी, हरिनारायण यादव, सीतादेवी खंडेलवाल, आईडीए के सीईओ राकेश सिंह, बसंत मस्कर, खो-खो खिलाड़ी अंकित चिंतामण, अर्जुन अवार्डी सुषमा गोलवलकर और शरद जपे ने किया। इस अवसर पर महापौर मालिनी गौड़, आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, सभापति अजयसिंह नरूका, हैप्पी वाण्डरर्स के सचिव प्रभाकर लक्कड़, सुधारकर उद्धरेषे, देवराज सिंह परिहार उपस्थित थे। 
 
एशियन चैंपियनशिप के कार्यकर्ता सम्मानित : अप्रैल माह में हुई एशियन खो-खो चैंपिनयशिप को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। आयोजन समिति सचिव रहे ललित पोरवाल ने बताया कि इसमें मुख्य रूप से राजू चिंतामण, नितिन सरवटे, नितिन कोठारी, विवेक देशपांडे, शरद जपे, सुषमा गोलवलकर, तरनजीत सिंह होरा, ओमप्रकाश धूत, आईपीएस हीरा, श्रीमती भावना , गवते, उमेश शर्मा शामिल थे। सूत्रधार थे ललित पोरवाल।  (वेबदुनिया न्यूज) 

वेबदुनिया पर पढ़ें