बेहद उतार-चढ़ाव वाले इस मुकाबले में पुणेरी ने जोरदार वापसी करते हुए पहले हॉफ तक 15-13 के स्कोर के साथ दो अंकों की बढ़त ले ली। 30वें मिनट तक स्कोर फिर 18-18 से बराबर हो गया। 34 वें मिनट तक 22-22 से बराबरी रही। इसके बाद हुए एक-एक अंकों के लिए कड़े संघर्ष के बीच अंतत: मुकाबला 27-27 से बराबरी पर रहा और दोनों टीमों को समान अंकों से संतोष करना पड़ा।
पुणेरी की तरफ से सर्वाधिक सात-सात अंक कप्तान मंजीत छिल्लर और दीपक हुड्डा ने बनाए, जबकि दिल्ली की तरफ से कप्तान काशीलिंग अदागे, दीपक और सचिन ने पांच-पांच अंक जोड़े। पुणेरी चार मैचों में 14 अंकों के साथ शीर्ष पर और दिल्ली दो मैचों में तीन अंक के साथ छठे स्थान पर है। (वार्ता)