पाकिस्तान की टीम वाघा बॉर्डर से पहुंची भारत, क्रिकेट से पहले इस खेल में करनी होगी मेजबानी

मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (18:12 IST)
INDvsPAK खेल प्रेमी भले ही वनडे विश्वकप में पाकिस्तान की टीम का  इंतजार कर रहे हों लेकिन पाकिस्तान की फुटबॉल टीम के बाद अब भारत को पाकिस्तान की हॉकी टीम की मेजबानी भी करनी है। पाकिस्तान की हॉकी टीम गुरुवार से यहां होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए मंगलवार को अटारी वाघा बॉर्डर से भारत पहुंची।

The anticipation builds up

Pakistan Men's Hockey Team arrived in Chennai for their quest to win Hero Asian Champions Trophy for the fourth time.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 pic.twitter.com/shbeiHcaCv

— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 2, 2023
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच नौ अगस्त को खेला जाएगा।पाकिस्तान की टीम सड़क के रास्ते अमृतसर पहुंचने के बाद विमान से चेन्नई के लिए रवाना होगी।

इस बीच हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम मंगलवार को यहां पहुंची। भारतीय टीम गुरुवार को चीन के खिलाफ मैच से पहले बुधवार को मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में अभ्यास करेगी। पाकिस्तान की टीम भी इस दिन अभ्यास करेगी।

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है: मुहम्मद उमर भट्टा (कप्तान), अकमल हुसैन, अब्दुल्ला इश्तियाक खान, मुहम्मद अब्दुल्ला, मुहम्मद सुफियान खान, एहतशाम असलम, ओसामा बशीर, अकील अहमद, अरशद लियाकत, मुहम्मद इमाद, अब्दुल हनान शाहिद, जकारिया हयात, राणा अब्दुल वहीद अशरफ (उप कप्तान), रोमन, मुहम्मद मुर्तज़ा याकूब, मुहम्मद शाहज़ेब खान, अफ़राज़, अब्दुल रहमान

स्टैंडबाय: अली रज़ा, मुहम्मद बाकिर, मुहम्मद नदीम खान, अब्दुल वहाब, वकार अली, मुहम्मद अरसलान और अब्दुल कय्यूम

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी