PBL : श्रीकांत, प्रणीत और वू ने बेंगलुरु को दिलाई दूसरी जीत

गुरुवार, 3 जनवरी 2019 (00:18 IST)
अहमदाबाद। किदाम्बी श्रीकांत, बी साई प्रणीत और वू थी थ्रांग ने बुधवार को अपने-अपने एकल मैच जीतकर यहां द एरेना बाई ट्रांसस्टेडिया में शुरु हुए वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे संस्करण के चौथे चरण में बेंगलुरु रैप्टर्स टीम सीजन की दूसरी जीत दिलाई।
 
 
बेंगलुरु की टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली डैशर्स के खिलाफ जीत दर्ज की। अपने पहले ही मैच में अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स से 3-4 से हारने वाली बेंगलुरु की टीम ने दूसरे मैच में पुणे 7 एसेस को 4-3 से हराया था। दिल्ली की इस सीजन में यह लगातार चौथी हार है। उसे अपने पहले मैच में मुम्बई के हाथों 0-5, दूसरे मैच में अहमदाबाद के हाथों 1-4 और तीसरे मैच में नार्थईस्ट वारियर्स के हाथों 0-3 से हार मिली थी।
 
दिन का पहला मुकाबला लीग में खेल रहे दो भारतीय पुरुष एक खिलाड़ियों दिल्ली के एचएस प्रणाय और बेंगलुरु के प्रणीत के बीच हुआ। यह प्रणय का ट्रम्प मैच था। प्रणीत ने पहला गेम 15-12 से जीतकर शुरुआती बढ़त हासिल की लेकिन प्रणय ने दूसरा गेम 15-14 से अपने नाम कर हिसाब बराबर कर लिया। निर्णायक गेम में हालांकि प्रणीत ने 15-13 से जीत हासिल कर अपनी टीम का खाता खोला। ट्रम्प मैच हारने के कारण दिल्ला का स्कोर माइनस 1 हो गया।
 
दिन का दूसरा मुकाबला मिश्रित युगल था, जो बेंगलुरु के लिए ट्रम्प मैच था और इसमें दिल्ली के मानेपोंग जोंगजीत और इवगेनिया कोसेत्सकाया तथा बेंगलुरु के मार्कस इलीस और लारेन स्मिथ के बीच सामना हुआ। जोंगजीत और इवगेनिया ने यह मैच 15-13, 15-9 से जीतते हुए हिसाब बराबर कर लिया। अब स्कोर 0-0 हो चुका था। दिल्ली ने जहां एक अंक हासिल कर अपना स्कोर -1 से 0 किया वहीं बेंगलुरु को एक अंक का नुकसान हुआ। उसका स्कोर भी 0 हो गया।
 
अब तीसरा मुकाबला काफी अहम हो गया। इस पुरुष एकल मैच में दिल्ली के टामी सुगियार्तो ने बेंगलुरु के कप्तान और स्टार खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत का सामना किया। श्रीकांत ने पहला गेम 15-6 से जीतकर अच्छा संकेत दिया लेकिन टामी ने दूसरा गेम 15-12 से जीतकर मुकाबले को वहीं लाकर खड़ा कर दिया, जहां वह शुरू हुआ था। श्रीकांत ने अपना संयम नहीं खोया और तीसरा गेम 15-10 से जीतते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
 
दिन का चौथा मुकाबला महिला एकल था औऱ यह दोनों टीमों के लिए काफी अहम मुकाबला था। इस मुकाबले में दिल्ली की ली चिया ह्सिन का सामना बेंगलुरु की वू थी थ्रांग से हुआ। थ्रांग ने यह मैच 12-15, 15-3, 15-8 से जीता। यह मैच काफी अहम था क्योंकि बेंगलुरु की टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो उसे अजेय बढ़त मिल जाती और हुआ भी यही। वू की जीत ने बेंगलुरु को 2-0 से आगे कर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी