किसी भी एथलीट के लिए ओलंपिक का मेडल जीतना गर्व की बात होती है। कई बार एथलीट 3 से 4 ओलंपिक खेलने के बाद महज 1 बार मेडल जीत पाता है। अगर किसी खिलाड़ी ने ओलंपिक मेडल बेचा है तो फैंस उसे मूर्ख समझेंगे। लेकिन जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाली पौलेंड की मारिया आंद्रेजेक ने एक नेक काम के लिए यह कदम उठाया।
मारिया ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'मिवॉश्क को दिल की गंभीर बीमारी है और उन्हें फौरन ऑपरेशन की जरूरत है। उन्हें कुबुस से मदद मिली है- एक बच्चा जिसके लिए समय से इंतजाम नहीं हो पाया लेकिन उसके माता-पिता ने जमा किया गया फंड आगे देने का फैसला किया। मैं भी ऐसे ही कुछ मदद करना चाहती हूं। इस बच्चे के लिए मैं अपना ओलिंपिक सिल्वर मेडल नीलाम कर रही हूं।'