1 दिन में 2 जीत अर्जित करके प्रज्ञानानंदा ने किया कमाल
इससे पहले प्रज्ञानानंदा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जूनियर अलीरजा फिरोजा को हराया था। सत्रह बरस के भारतीय खिलाड़ी ने चौथे और आखिरी गेम में अहम जीत दर्ज की और गिरी की यह लगातार दूसरी हार थी।
हाल ही में महाबलीपुरम में हुए शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीतने वाली भारत बी टीम के अहम सदस्य प्रज्ञानानंदा ने चौथे गेम में 81 चालों में जीत दर्ज की जबकि पहले तीन गेम ड्रॉ रहे थे।
प्रज्ञानानंदा और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन अब छह अंक लेकर शीर्ष पर हैं। कार्लसन ने हैंस नीमैन को 3 . 1 से मात दी।अब प्रज्ञानानंदा का सामना कार्लसन से होगा। (भाषा)