पुणे। भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन अमेरिका के माइकल एम से सीधे सेटों में हारकर सोमवार को टाटा ओपन महाराष्ट्र से बाहर हो गए। इस साल उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रजनेश को अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी ने 7-5, 6-3 से मात दी।
लंबी चोट के बाद वापसी करने वाले स्टीव डार्सिस ने 6ठी वरीयता प्राप्त राबर्टो कारबालेस बाएना को 6-3, 6-4 से हराया, वहीं रूस के एवजेनी डोंस्काय ने 8वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के पाबलो एंडुजार को 6-3, 5-7, 7-6 से मात दी।