पहला हॉफ खत्म होने के ठीक पहले श्रीकांत जाधव ने 3 अंकों की सुपर रेड की और ऋषांक ने 2 अंकों की मल्टीपल रेड करते हुए यूपी को जयपुर पर बढ़त दिला दी थी। हॉफ टाइम तक स्कोर 20-13 से यूपी के पक्ष में था, जयपुर ने पहले हॉफ में 12 असफल टैकल किए थे। इस दौरान दीपक हुडा इस सीजन में अपना 100 रेड प्वाइंट्स भी हासिल कर चुके थे।
ALSO READ: प्रो कबड्डी : आखिरी क्षणों में दिल्ली को मिली जीत, रोमांचक मैच में जयपुर को दी मात
दूसरे हॉफ में भी यूपी लगातार अपनी पकड़ बनाती जा रही थी, हालांकि जयपुर के कप्तान दीपक हुडा ने भी अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए हुए सुपर-10 भी पूरा कर लिया था, जो इस सीजन का उनका 5 सुपर-10 था। दीपक डिफेंस में भी प्वाइंट्स ला रहे थे लेकिन उन्हें साथ मिलता नहीं दिख रहा था और यही वजह थी कि यूपी अच्छी स्थिति में थी। दूसरे हॉफ में ऑलआउट करने के बाद यूपी ने 8 अंकों की बढ़त बना ली थी, ऋषांक और श्रीकांत दोनों ही यूपी के लिए अच्छा कर रहे थे और उनका बखूबी साथ निभा रहे थे सुरेन्दर गिल।