बेंगलुरु बुल्स की टीम में है पोलैंड का कबड्डी खिलाड़ी

रविवार, 19 जुलाई 2015 (21:50 IST)
मुंबई। कबड्डी जगत में भी काफी लोगों ने माइकल स्पिक्जो का नाम नहीं सुना होगा जो पोलैंड के खिलाड़ी हैं और अमेरिकी फुटबॉल खेलते हैं तथा यहां शनिवार को शुरू हुई प्रो स्पोर्ट्स कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स टीम के सदस्य हैं।
 
बुल्स की टीम ने शनिवार को बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ कबड्डी लीग के दूसरे सत्र के अपने पहले मुकाबले में माइकल को मैदान पर नहीं उतारा लेकिन बेंगलुरु की टीम की जीत के बाद पोलैंड का यह खिलाड़ी मीडिया के आकर्षण का केंद्र रहा।
 
माइकल से जब यह पूछा गया कि आखिर कैसे वे इस खेल से जुड़े जो मुख्य रूप से दक्षिण एशिया में लोकप्रिय है तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले जिज्ञासा के कारण। मैं पोलैंड में कुछ भारतीयों से मिला और उन्होंने मुझे इस खेल की जानकारी दी। 
 
उन्होंने मुझे कहा कि इसे देखो यह लोकप्रिय हो सकता है। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी की जीत के बाद कहा कि मुझे उन्हीं लोगों से इसके (प्रो कबड्डी) बारे में पता चला जिन्होंने मुझे खेल के बारे में बताया था।
 
कबड्डी उपमहाद्वीप के बाहर एशिया में भी काफी लोकप्रिय नहीं है। लीग में हालांकि ईरान के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं, जिसकी पुरुष टीम पिछले साल इंचियोन एशियाई खेलों के फाइनल में भारत से हारने के बाद रजत पदक जीती थी। माइकल ने हालांकि यह कहकर सबको हैरान कर दिया कि कबड्डी यूरोप में लोकप्रिय हो रही है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कबड्डी वैश्विक खेल बन सकता है। मैं इसे पोलैंड में लोकप्रिय करना चाहता हूं। मैं पोलैंड की कबड्डी टीम का हिस्सा हूं। पोलैंड में 10 लोग पेशेवर तौर पर कबड्डी खेलते हैं। इनमें से कई किसी दूसरे खेल को छोड़कर कबड्डी से जुड़े हैं। मैं भी पिछले एक साल से कबड्डी खेल रहा हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें