इस मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक का मुकाबला होगा। उनके सामने विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लातविया की ग्रिगोरजेवा अनास्तसिजा होंगी, जो गीता फोगाट को 14-2 और सरिता को 7-0 के एकतरफा अंतर से हरा चुकी हैं। (वार्ता)