अगले साल प्रो. रेसलिंग में जापानी पहलवान भी उतरें : इसुके शियोझेकी

गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (22:23 IST)
- कृपाशंकर बिश्नोई (अर्जुन अवॉर्डी)
 
नई दिल्ली। प्रो रेसलिंग लीग का खुमार लोगों की सिर चढ़कर बोल रहा है। कुश्ती के लाखों फैंस कुश्ती देख रहे हैं। दुनिया की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी मित्सुबिशी के सीएमडी इसुके शियोझेकी भी कुश्ती के इस महा-मुकाबले को देखने पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता था कि भारत में सिर्फ क्रिकेट और बैडमिंटन को ही पसंद किया जाता है। भारतीय लोग कुश्ती को भी इतना पसंद करते हैं ये मुझे आज पता चला। उन्होंने कहा कि जापान में भी सूमो कुश्ती का काफी क्रेज है।’

उन्होंने कहा ‘मैं जापानी रेसलिंग का फैन रहा हूं। मैं जापान में अकसर रेसलिंग के मुकाबले देखने जाता हूं। जापान में होने वाली सूमो रेसलिंग में ताकत ज्यादा लगती है लेकिन यहां होने वाली रेसलिंग में स्पीड और एक्शन भरपूर देखने को मिलता है। मुझे यहां की रेसलिंग काफी पसंद आई।’

इसुके शियोझेकी से जब ये पूछा गया कि क्या आप चाहेंगे कि जापानी रेसलर्स भी पीडब्ल्यूएल इवेंट में हिस्सा लें तो उन्होंने कहा ‘बिलकुल मैं जापानी रेसलर्स को भी पीडब्ल्यूएल में रेसलिंग करते हुए देखना चाहूंगा।’ गौरतलब है कि पीडब्ल्यूएल सीजन-3 में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम के पास 9 खिलाड़ी है और कुल 54 पहलवान कुश्ती के इस महामुकाबले में एक दूसरे के साथ दंगल कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी