प्रो रेसलिंग में 'हैलो बॉय' साहिल खट्टर और जगदीश कालीरामण की दिलचस्प एंकरिंग

बुधवार, 31 जनवरी 2018 (21:23 IST)
कृपाशंकर बिश्नोई (अर्जुन अवार्डी)
 
 
नई दिल्ली। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के तीसरे सीजन में अपनी खास एंकरिंग से 'हैलो बॉय' एंकर साहिल खट्टर काफी सुर्खियों में हैं। उनका साथ देने के लिए भारत केसरी पहलवान जगदीश कालीरामण भी मौजूद हैं।साहिल जब प्रो रेसलिंग लीग से पहले एंकरिंग के दौरान अपने आत्मविश्वास भरे अंदाज में 'हैलो हैलो हैलो हेलौवव' कहते है तो लाखों खेल प्रेमियों का दिल खुश हो जाते हैं। 

एंकरिंग के दौरान इन दोनों को काफी पसंद किया गया, जिसने प्रो रेसलिंग में चार चाँद लगा दिए। इसमें कोई दो राय नहीं की एंकर साहिल खट्टर ने प्रो रेसलिंग लीग में समा बाँध दिया है। यही कारण है कि पीडब्लूएल ने उनके साथ किए गए करार को अगले दो साल के लिए और बढ़ा दिया है।

प्रो रेसलिंग लीग के अधिकारी के मुताबिक प्रबंधन साहिल की एंकरिंग से खुश हैं और उनके करार को अगले दो साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। साहिल का नाम इस समय टीवी की दुनिया में तेजी से बढ़ते टीवी होस्ट में लिया जा रहा है।

यू-ट्यूब पर अपने खास अंदाज की वजह से सुर्खियां बटोरने के बाद साहिल डांस इंडिया डांस सीजन-6 के होस्ट रह चुके हैं। साहिल चंडीगढ़ से संबंध रखते हैं, जिसकी वजह से उनकी एंकरिंग में पंजाबी-हरियाणवी के साथ-साथ हिंदी और इंग्लिश का भी अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है।

भारत केसरी पहलवान जगदीश कालीरामण और साहिल अपनी लम्बी मूंछ और बिना बालों के खास अंदाज से प्रो रेसलिंग लीग में खासे चर्चित हुए हैं और उम्मीद है कि आगे भी इन दोनों की जोड़ी उनके इस अंदाज को फैंस आने वाले सीजन में पसंद करेंगे।

सनद रहे कि जगदीश कालीरामण पद्मश्री मास्टर चन्दगीराम जी के बेटे हैं, जिन्होंने फिल्म 'सुल्तान' में सलमान और अनुष्का शर्मा को कुश्ती सिखाई। वहीं दूसरी तरफ साहिल भी किसी से कम नहीं हैं। साहिल एशियन गेम्स के रोलर स्केटिंग इवेंट में कांस्य पदक विजेता भी रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी