यूपी दंगल की विजयी हैट्रिक, दिल्ली सुल्तान की लगातार तीसरी हार

मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (00:31 IST)
नई दिल्ली। यूपी दंगल ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां दिल्ली सुल्तान को 4-3 से हराकर पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
 
 
दिल्ली को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। एक समय दिल्ली की टीम मुकाबले में 3-1 से आगे चल रही थी लेकिन जमालद्दीन, विनेश फोगाट और बेकजोद ने लगातार तीन बाउट जीते जिससे यूपी दंगल जीत की हैट्रिक पूरी करने में सफल रहा। इससे पहले जेनेत नेमेथ भी यूपी की ओर से एक मुकाबला जीता था। दिल्ली की तरफ से संदीप, असलन और संगीता ही अपने मुकाबले जीत पाए। 
 
दिन का पहला मुकाबला पुरूषों के 57 किग्रा भार वर्ग में था जिसमें दिल्ली सुल्तान के संदीप तोमर ने यूपी दंगल के नितिन राठी को हराकर उनके पिछले दो मुकाबलों से चले आ रहे विजय क्रम को तोड़ा। फुल टाइम तक दोनों 8-8 की बराबरी पर थे लेकिन एकसाथ सबसे ज्यादा अंक हासिल करने की वजह से संदीप को विजेता घोषित किया गया।
 
दिल्ली की समर आमेर हम्जा महिलाओं के 76 किग्रा में यूपी की जेनेत नेमेथ से हार गई। यूरोपियन चैम्पियन नेमथ ने चित-पट के आधार पर जीत हासिल की। दिल्ली के आइकन खिलाड़ी असलन अल्बरोव ने यूपी के विक्की को 7-1 से हराकर अपनी टीम को बढत दिलाई। वहीं चौथी बाउट में संगीता फोगट ने मौजूदा विश्व चैम्पियन वानेसा कालाद्जिंस्काया को 7-4 से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया। 
 
यूपी दंगल ने यहीं से लगातार तीन मुकाबले जीतकर दिल्ली की सत्र की पहली जीत दर्ज करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यूपी की टीम को जमालुद्दीन मेगमेदोव ने उस समय राहत दिलाई जब 125 किलोग्राम भार वर्ग में उन्होंने दिल्ली के हितेंदर को चित-पट के आधार पर महज ढाई मिनट के खेल में हरा दिया। 
 
यूपी की आईकन स्टार विनेश फोगाट ने अपना शानदार खेल को जारी रखते हुए 50 किलोग्राम भारवर्ग में दिल्ली की मारोई मेजेन को 15-0 से हराकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। विनेश ने अब तक इस लीग की अपनी तीन बाउट में एक भी अंक नहीं गंवाया है। 
 
निर्णायक बाउट 74 किलोग्राम भारवर्ग में यूपी के एशियाई चैम्पियन अब्दुराखमोनोव बेकजोद ने चोटिल सुशील कुमार की जगह दिल्ली की ओर से खेल रहे विनोद ओमप्रकाश को 9-0 से हराकर अपनी टीम को एक और रोचक जीत दिला दिलाई।
 
इससे पहले यूपी दंगल ने टॉस जीता और उसने 65 किलो ग्राम भारवर्ग में दिल्ली सुल्तान के मौजूदा विश्व चैम्पियन हाजी अलीएव को ब्लॉक किया। इससे यूपी के बजरंग पूनिया भी नहीं खेल पाए। दिल्ली ने 62 किलोग्राम भार वर्ग में गीता फोगाट को ब्लॉक किया जो पिछले मुकाबले में चोट की वजह से नहीं खेल पाई थीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी