शीर्ष भारतीय शटलर सिंधू और साइना ने 18वें एशियाई खेलों में क्रमश: फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले में ताई के खिलाफ सीधे गेम गंवाकर रजत और कांस्य पदक हासिल किए। गोपीचंद ने कहा कि सिंधू और साइना दोनों मानसिक और शारीरिक रूप से काफी मजबूत हैं, जो आसानी से हार नहीं मानतीं।
उन्होंने कहा कि हमारे सामने चुनौती यह है कि विश्व सर्किट में हमें काफी ज्यादा टूर्नामेंट खेलने हैं। टूर्नामेंट खेलते हुए सुधार करते रहना तथा रैंकिंग बरकरार रखते हुए अपने अंक बचाना हमारे लिए चुनौती होगी। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम ताई के खिलाफ जीत दर्ज कर लेंगे। साइना और सिंधू ने मिलकर ताई के खिलाफ 22 मैच गंवाए हैं।