Punjab FC vs Mohammedan SC: कप्तान लुका माजसेन (Luka Majcen) और फिलिप मृजलजक (Filip Mrzljak) के गोल से पंजाब एफसी ने शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL) मुकाबले में मोहम्मडन एससी को 2-0 से हराकर पूरे तीन अंक बटोरे।
माजसेन ने मैच के 58वें मिनट में गोल किया जबकि क्रोएशिया के मृजलजक ने इसके आठ मिनट के बाद टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। पंजाब एफसी के लेफ्ट-बैक अभिषेक सिंह मीतेई को रक्षापंक्ति में मजबूत प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पंजाब एफसी नौ मैचों में छह जीत और तीन हार से 18 अंक लेकर तालिका में छठे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग 10 मैचों में एक जीत, दो ड्रा और सात हार से पांच अंक लेकर 12वें स्थान पर बनी हुई है। (भाषा)