ओलंपिक पदक विजेता की कोशिश रहेगी कि वे अब बैंकॉक में अपने खिताब के सूखे को समाप्त कर सकें। पिछले 7 महीने से कोई खिताब नहीं जीत सकीं सिंधू को थाईलैंड ओपन में चौथी वरीयता दी गई है, जहां वे महिला एकल में अपने अभियान की शुरुआत गैर वरीय चीन की हान युई से भिड़ेंगी। वे जापान ओपन में भी युई से खेल चुकी हैं।