समझा जाता है कि सिंधू लगातार टूर्नामेंट खेलने की थकावट और विश्व चैंपियनशिप की अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए इस टूर्नामेंट से हट गई हैं। सिंधू के साथ-साथ जापान की अकाने यामागुची और ताइपे की ताई जू यिंग भी इस टूर्नामेंट से हट गई हैं जिससे इस टूर्नामेंट का आकर्षण बहुत कम हो गया है। हालांकि इन दिग्गज खिलाड़ियों के हटने का फायदा भारत की साइना नेहवाल को पहुंच सकता है जिनके पास कम से कम सेमीफाइनल में पहुंचने तक का आसान मौका रहेगा।
इस बीच मंगलवार को क्वालिफाइंग दौर में भारत के सौरभ वर्मा ने 2 मुकाबले जीतकर मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली। सौरभ ने क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में कांतावत लीलावेचाबुत्र को 21-18, 21-19 से और फिर चीन के झाओ जी की को 11-21, 21-14, 21-18 से हराया। सौरभ मुख्य ड्रॉ में सातवीं सीड जापान के कांता सुनेयामा से भिड़ेंगे।