पूर्व चैंपियन सिंधू ने दक्षिण एशियाई अंडर-21 चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता मालविका को 21-11, 21-13 से हराया। सिंधू को सीधे प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिया गया था और इस तरह से उन्होंने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पिछले साल की तरह इस बार भी विश्व और घरेलू रैंकिंग के शीर्ष आठ खिलाड़ियों को सीधे एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह दी गई है।
सिंधू ने 19-11 के स्कोर पर दो करारे स्मैश जमाकर यह गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिंधू शुरू से ही हावी हो गई और उनहोंने 9-2 से बढ़त हासिल कर ली। सिंधू ब्रेक तक 11-4 से आगे थी। इसके बाद मालविका ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन इस बीच वह गलतियां भी करती रही और आखिर में सिंधू ने 35 मिनट में मैच अपने नाम कर दिया।