पीवी सिंधू की 'दुबई सुपर सीरीज' में लगातार तीसरी जीत

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (22:41 IST)
दुबई। सेमीफाइनल में पहले ही जगह पक्की कर चुकीं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज जापान की अकाने यामागुची को शुक्रवार को यहां सीधे सेटों में शिकस्त देकर दुबई सुपर सीरीज फाइनल में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
 
 
विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सिंधु शेख हमदान इंडोर स्टेडियम में 36 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में यामागुची को 21-9 21-13 से हराकर महिला एकल के ग्रुप ए में शीर्ष पर रहीं।
 
इस साल दो सुपर सीरीज खिताब और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वालीं सिंधू का सेमीफाइनल में मुकाबला कल चीन की चेन युफेई से होगा, जिन्होंने थाईलैंड की रात्चानोक इंतानोन को ग्रुप बी के मैच में 21-18, 13-21, 21-18 से मात दी।
 
 
ग्रुप ए के इस मैच में 22 साल की सिंधू ने गजब का खेल और चपलता दिखाई, जिससे वे पूरे मैच पर हावी रहीं, हालांकि यामागुची के अनफोर्स्ड एरर ने भी उनकी राह को आसान किया। इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए छह मुकाबलों में सिंधू चार बार यामागुची पर भारी पड़ी थीं।
 
सिंधू ने मैच की शानदार शुरुआत करते हुए 5-0 की बढ़त कायम कर ली थी, लेकिन नेट पर की गई गलती से यामागुची को वापसी का मौका दिया। भारतीय खिलाड़ी के आक्रामक खेल के आगे हालांकि उनकी एक ना चली और उन्होंने अपनी बढ़त को पहले 11-1 और फिर 15-4 तक कर ली।
 
 
सिंधू ने 18-6 की बढ़त कायम करने के बाद एक गलती की और यामागुची को वापसी का एक और मौका मिला, लेकिन 13 अंकों के अंतर से उन्होंने पहला गेम 21-9 से अपने नाम किया। सिंधू को दूसरे गेम में यामागुची से कड़ी टक्कर मिली और एक समय स्कोर 9-8 का था, इसके बाद सिंधू ने इस बढ़त को 13-8 किया और फिर 18-12 करके जल्द ही यह गेम और मैच अपनी झोली में डाला। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी