ओलंपिक रजत पदकधारी और स्वर्ण पदकधारी के बीच मुकाबले में सिंधू ने बाजी मारी। उन्होंने 700,000 डालर इनामी राशि के वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में कैरोलिना मारिन को 52 मिनट में 22-20, 21-19 से शिकस्त दी।
इस भारतीय खिलाड़ी ने इस साल ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में भी फ्रांस के इस खिलाड़ी को तीन गेम में शिकस्त दी थी। अब अंतिम चार में उनका सामना दुनिया के पूर्व नंबर दो और 2015 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी केंटो मोमोटा से होगा जो जापान बैडमिंटन संघ द्वारा लगाए गए एक साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे हैं।