पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू को गैर वरीय कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून ने 43 मिनट में 21-18, 21-7 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में संघर्ष किया लेकिन दूसरे गेम में आश्चर्यजनक रूप से हथियार डाल दिए। सिंधू दूसरे गेम में सिर्फ सात अंक ही जीत पाई।
इंडिया ओपन के फाइनलिस्ट श्रीकांत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अंतिम आठ में स्थान बना लिया है। श्रीकांत ने थाईलैंड के खोसित फेतप्रादब को 32 मिनट में 21-11, 21-15 से पीट दिया। श्रीकांत का अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए चौथी सीड चीन के चेन लोंग से मुकाबला होगा।
इस बीच मिश्रित युगल में भारतीय जोड़ी प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को भी दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को मलेशिया की जोड़ी को तान कियान मेंग और लेई पेयी जिंग ने 56 मिनट के संघर्ष में 15-21, 21-17, 21-13 से हराकर अंतिम आठ में स्थान बना लिया।