तेजस की प्रशंसा करते हुए सिंधु ने कहा कि स्वदेश निर्मित यह विमान असली हीरो है और यह एक अद्भुत अनुभव रहा और मुझे सह-पायलट बनने का अवसर मिला। यह निश्चित रूप से एक शानदार अनुभव और बेहतरीन मौका था। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं कि कैप्टन सिद्धार्थ ने मुझे सभी स्टंट दिखाए। कैप्टन सिद्धार्थ मुख्य पायलट थे।
यह पूछे जाने पर कि क्या वे चाहती हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गगनयान यात्रा कार्यक्रम के तहत एक महिला अंतरिक्ष की पहली यात्रा करे? इस पर सिंधु ने कहा कि इस संबंध में निर्णय उन्हें (केंद्र सरकार को) लेना है, लेकिन निश्चित रूप से वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर के. विजय राघवन भी तेजस से उड़ान भर चुके हैं। (भाषा)