फेडरर को एटीपी हाले ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में हार का खामियाजा रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवाकर चुकाना पड़ा। क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच रविवार को फाइनल में फेडरर को 7-6 (8/6), 3-6, 6-2 से हराया था। इस हार से फेडरर अपना 99वें खिताब से वंचित रहने के साथ 50 रैंकिंग अंक भी गंवा बैठे।