Rafael Nadal अकापुल्को टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में, फ्रिट्ज से सामना
शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (19:02 IST)
लास एंजिलिस। विश्व के नंबर दो राफेल नडाल ने एटीपी मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर यहां अपने तीसरे खिताब की तरफ कदम बढ़ाया।
नडाल ने 15 साल पहले यहां पहली बार चैम्पियन बने थे। उन्होंने 2013 में दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में उनका जीत हार का रिकॉर्ड 18-2 का है।
शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने एक घंटे 41 मिनट तक चले इस मुकाबले को 6-3, 6-2 से अपने नाम किया। फाइनल में उनका सामना अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज से होगा। गैरवरीय फ्रिट्ज ने एक अन्य सेमीफाइनल में हमवतन जॉन इसनर को 2-6, 7-5, 6-3 से हराया।