करियर के 1000 मैच में जीते राफेल नडाल

मंगलवार, 28 मार्च 2017 (00:17 IST)
मियामी। विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने टेनिस कोर्ट पर अपने करियर  के 1000वें मैच में जीत दर्ज करते हुए मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि महिलाओं में नंबर वन जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने भी अपना मुकाबला जीतकर अगले दौर में जगह बना ली है।
 
14 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता नडाल ने विश्व के 31वें नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर को एक घंटे 38 मिनट तक चले मुकाबले में 0-6, 6-2, 6-3 से पराजित किया। हालांकि कोलश्रेबर ने पहला सेट मात्र 21 मिनट में एकतरफा अंदाज में जीतकर नडाल को चौंका दिया।  
 
2008 के बाद ये पहला मौका था जब नडाल को एटीपी टूर मैच के पहले सेट में हार मिली, लेकिन उसके बाद नडाल ने जर्मन खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और बाकी दोनों सेट लगातार जीते। करियर के 1000वें मैच में नडाल की यह 822वीं जीत है। 
 
इस जीत के साथ ही उन्होंने 11 टेनिस खिलाड़ियों के उस क्लब में भी अपनी जगह बना ली है, जिन्होंने कम से कम 1000 मैच खेले हैं। तीसरे दौर के अन्य मुकाबले में विश्व के चाैथे नंबर के खिलाड़ी और दूसरी सीड जापान के केई निशिकोरी ने 25वीं सीड स्पेन के फर्नांडो वर्देस्को को दो घंटे 44 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-7 6-1 से हराया। 
 
वहीं एक अन्य मैच में कनाडा के मिलोस राओनिक अमेरिका के जारेड डोनाल्डसन के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले ही चोट के कारण मुकाबले से हट गए और डोनाल्डसन को विजेता घोषित कर दिया गया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें