नडाल ने दूसरे सेट में सितसिपास की वापसी के बावजूद यूनान के इस युवा खिलाड़ी को एक घंटे और 45 मिनट में 6-2, 7-6 (7/4) से हराया। स्पेन के 32 साल के नडाल का एलीट मास्टर्स स्तर पर यह 33वां खिताब है और उन्होंने अपने रिकॉर्ड में सुधार किया। यह उनके करियर का 80वां खिताब है। (भाषा)