CWG 2018 : राहुल अवारे ने सोने पर मारा दांव

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (13:48 IST)
गोल्ड कोस्ट। पहलवान राहुल अवारे ने पुरुषों की 57 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा में शानदार जीत दर्ज करते हुए गुरुवार को यहां भारत को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती का पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। राहुल ने पुरुष फ्री स्टाइल 57 किग्रा वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को कड़ी चुनौती देते हुए 15-7 से मुकाबला अपने नाम किया जो उनका राष्ट्रमंडल खेलों में पहला स्वर्ण पदक भी है।

इससे पहले वे राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। भारतीय पहलवान ने पहले राउंड में 0-2 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की और स्कोर 4-4 की बराबरी के बाद 6-4 किया। इसके बाद उन्हें दूसरे राउंड में भी ताकाहाशी ने काफी पछाड़ा जिससे कनाडाई खिलाड़ी ने 6-6 से स्कोर बराबर कर मैच को रोमांचक बना दिया, लेकिन राहुल ने फिर वापसी की और ताकाहाशी पर बेहतरीन नियंत्रण से स्कोर 9-6 और 13-6 किया तथा आखिर में बेहतरीन दांव खेलते हुए 15-7 से स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी